NEET UG Results : यूपी टॉप पर,  प्रदेश के 165047 विद्यार्थियों ने पास की मेडिकल की प्रवेश परीक्षा

UPT | नीट का रिजल्ट का जारी।

Jun 04, 2024 22:38

नीट रिजल्ट 14 जून को आने की संभावना थी लेकिन इसे 10 दिन पहले ही घोषित कर दिया गया। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी थी। एनटीए ने नीट की आंसर-की 29 मई को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था।

NEET UG Results : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को नीट रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स डालनी होगी। नीट में इस बार रिकॉर्ड 67 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इसमें 14 लड़कियां हैं और 53 लड़के हैं। इन सभी रैंक 1 आई है। इन सभी स्टूडेंट्स के 99.997129 परसेंटाइल मार्क्स आए हैं। इससे एक दिन पहले 3 जून को एनटीए ने नीट फाइनल आंसर-की जारी की थी। 
नीट रिजल्ट 14 जून को आने की संभावना थी लेकिन इसे 10 दिन पहले ही घोषित कर दिया गया। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी थी। एनटीए ने नीट की आंसर-की 29 मई को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था। प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट जारी किया गया।

13.16 लाख विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा
जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने नीट परीक्षा में टॉप किया है। इस साल 13.16 लाख विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास की है। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की सूचना एक्स पर दी है। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है। एनटीए ने नीट रिजल्ट के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है। 

उत्तर प्रदेश टॉप पर
इस साल नीट रिजल्ट में यूपी का डंका बज रहा है। नीट यूजी रिजल्ट में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। यहां 165047 उम्मीदवारों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा है, यहां से 121240 उम्मीदवार पास हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा है। यहां के 142665 बच्चे पास हुए हैं। चौथे नंबर पर कर्नाटक से 89088, केरल से 86681, बिहार से 74743, तमिलनाडु से 89426 और पश्चिम बंगाल से 63135 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

अब होगी काउंसलिंग
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के 15 प्रतिशत के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है। वहीं सभी राज्य के संबंधित अधिकारी बाकी 85 प्रतिशत प्रवेश के लिए। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों की सूची देख सकते हैं।

ये हैं दिल्ली के टॉपर
नीट में दिल्ली के टॉपर दिव्यांशु और सुजॉय दत्ता है। दोनों ने 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं मृदुल मान्या आनंद और लक्ष्य ने भी ओबीसी (एनसीएल) के तहत दिल्ली में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इन्हें भी 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है।

एससी, एसटी श्रेणी का कट ऑफ
एनटीए ने आज 5 बजे के बाद नीट परीक्षा परिणामों की घोषणा की है। जैसा की अंदाजा था कि इस साल नीट यूजी का कटऑफ में वृद्धि होगी, वैसा ही हुआ है। सभी श्रेणी के लिए नीट यूजी कटऑफ में वृद्धि हुई है। अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बात करें तो नीट यूजी 2024 में नीट कटऑफ 145-129 है, जबकि पिछले साल इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 136-107 था।

नीट कटऑफ में हुई बढ़ोतरी
इस साल यूआर/ ईडब्लूएस के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां वहीं कटऑफ स्कोर 720 से 164 गया है। वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर/ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129, एससी-पीडब्ल्यू के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129 और एसटी-पीडब्ल्यूडी के के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है। 

Also Read