सपा प्रमुख का दावा : यूपी में सभी सीटें हारेगी भाजपा, केजरीवाल बोले-सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे

UPT | अखिलेश यादव ने किया जीत का दावा

Jun 01, 2024 18:07

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में जीत का दावा किया।

New Delhi News : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद दिल्ली में  'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद बाहर आते ही उन्होंने 4 जून को चुनाव के नतीजे आने से पहले ही  'इंडिया' गठबंधन की जीत का दावा किया। मीडिया के साथ बातचीत में कहा -"उत्तर प्रदेश में भाजपा की सभी सीटें हार जाएंगी और इंडिया' गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा। बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी, सीबीआई, ईडी और आयकर का भूकंप आया था। ये सभी भूकंप खत्म हो जाएंगे।"
 

#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "In Uttar Pradesh, all seats of the BJP will be lost and the INDIA alliance will win the most seats. There was an earthquake of unemployment, price rise, GST, CBI, ED and Income Tax.… pic.twitter.com/6ibRGGDaJ6

— ANI (@ANI) June 1, 2024
बीजेपी को करीब 220 सीटें मिलेंगी : केजरीवाल 
वहीं दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हर जगह से फीडबैक लेने के बाद, हमारा मानना ​​है कि इंडिया ब्लॉक 295 से ज़्यादा सीटें जीतेगा, जबकि बीजेपी को करीब 220 सीटें मिलेंगी। वहीं, एनडीए को करीब 235 सीटें मिलेंगी। इंडिया ब्लॉक एक मज़बूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।"
 

VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "After taking feedback from everywhere, we believe that the INDIA bloc will win more than 295 seats, while the BJP will get around 220 seats. The NDA, meanwhile, will get around 235 seats. The INDIA bloc is moving forward to form a strong… pic.twitter.com/cEYaWdVDSp

— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
ढाई घंटे तक चली  INDIA गठबंधन की बैठक
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की करीब ढाई घंटे तक बैठक चली। खड़गे ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। हमें मतगणना के दिन कैसी रणनीति रखनी है, इस पर भी सभी दलों के साथ बातचीत की है।

Also Read