Ayushman Card Process : घर बैठे बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

UPT | Symbolic Image

Sep 23, 2024 12:46

भारत सरकार ने 2018 में गरीब जरूरतमंदों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत लाभार्थियों को...

New Delhi News : भारत सरकार ने 2018 में गरीब जरूरतमंदों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है।


आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन अब इसे बेहद सरल बना दिया गया है। आप अब अपने घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के लिए आपका नाम राशन कार्ड में होना आवश्यक है।

कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप खोलने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद 'वेरिफाई' पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें और कैप्चा भरें।
  • इसके बाद एक नया पृष्ठ खुलेगा। जहां आपको अपनी राज्य, योजना और जिला सेलेक्ट करना होगा। 
  • अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर 'सर्च' पर क्लिक करें। इससे राशन कार्ड में मौजूद सभी नाम सामने आएंगे।
  • यहां से आपको न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 'आईडेंटिफाई' के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आधार ओटीपी, फेस स्कैन और फिंगरप्रिंट का विकल्प दिखाई देगा। इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें। इसके अलावा मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें। प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं का मिलते लाभ
आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को न केवल आर्थिक मदद मिलती है बल्कि यह उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर भी प्रदान करता है।

Also Read