DMRC का फैसला : राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट रहेंगे बंद, नोएडा-गाजियाबाद के लोगों पर पड़ेगा असर

UP Times | नए साल के मौके पर डीएमआरसी का बड़ा अपडेट

Dec 30, 2023 14:50

डीएमआरसी ने नए साल के मौके पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए अपडेट जारी किया है। यह अपडेट 31 दिसंबर की रात से लागू होगा। इसका सीधा असर दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर पड़ेगा।

Short Highlights
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट रहेंगे बंद
  • डीएमआरसी ने पोस्ट कर दी जानकारी
  • दिल्ली-एनसीआर के लोग होंगे प्रभावित
New Delhi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानि डीएमआरसी ने नए साल पर होने वाली भीड़ को काबू करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट बंद कर दी जाएगी। हालांकि इस मेट्रो स्टेशन पर एंट्री सामान्य रूप से जारी रहेगी।

नोएडा-गाजियाबाद के लोगों पर पड़ेगा असर
डीएमआरसी के इस फैसले का दिल्ली-एनसीआर और उसके आस-पास रहने वाले लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि कनॉट प्लेट पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण जगह है। नए साल के मौके पर नोएडा और गाजियाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग  यहां घूमने आते हैं। यहां आने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सबसे मुफीद है। ऐसे में डीएमआरसी का मानना है कि एग्जिट बंद रहने से भीड़ को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

मेट्रो सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
हालांकि यहां एक बात स्पष्ट कर देना जरूरी है कि डीएमआरसी का यह फैसला सिर्फ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट बंद करने को लेकर है। इसका मेट्रो सेवाओं पर कोई असर नहीं पडे़गा। सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।

Also Read