जोसा काउंसलिंग 2024 : तीसरे राउंड का परिणाम आज, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

UPT | JoSAA Counseling Third Round Result 2024

Jul 04, 2024 12:26

4 जुलाई को जोसा यानि संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण अपनी काउंसलिंग के तीसरे चरण में सीटों के बंटवारे की जानकारी देगा। जिन लोगों ने इस काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था...

UPT Desk News : 4 जुलाई को जोसा यानि संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण अपनी काउंसलिंग के तीसरे चरण में सीटों के बंटवारे की जानकारी देगा। जिन लोगों ने इस काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना नतीजा देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें जोसा की सरकारी वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। वहां से वे अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे अपने पास रख सकते हैं।

आवेदन की जानकारी
उम्मीदवारों को अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना फॉर्म नंबर और जन्म तिथि या फिर पासवर्ड डालना होगा। जिन्हें सीट मिली है, उन्हें 8 जुलाई से पहले ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा, फीस भरनी होगी और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अगर फीस भरने में कोई दिक्कत आए, तो 9 जुलाई तक उसे सुलझाया जाएगा।
कुछ छात्र जो बीटेक की पढ़ाई नहीं करना चाहते और अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं, वे 5 से 9 जुलाई के बीच ऐसा कर सकते हैं। इस दौरान वे अपना नाम वापस ले सकते हैं।

JoSAA काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल
1. सीटों का बंटवारा: 4 जुलाई शाम 5 बजे
2. ऑनलाइन जानकारी देना, फीस भरना और कागजात जमा करना: 4 से 8 जुलाई शाम 5 बजे तक
3. फीस और कागजात जमा करने की आखिरी तारीख: 8 जुलाई शाम 5 बजे
4. फीस भरने में दिक्कत हो तो पूछताछ: 9 जुलाई शाम 5 बजे तक
5. सीट छोड़ने की प्रक्रिया: 5 जुलाई सुबह 10 बजे से 8 जुलाई शाम 5 बजे तक
6. सीट छोड़ने के सवालों के जवाब: 9 जुलाई शाम 5 बजे तक

ये भी पढ़ें : हाथरस भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर : मारे गए श्रद्धालुओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च यूपी सरकार उठाएगी, सीएम योगी का फैसला

जोसा क्या है
जोसा JEE मेन और एडवांस्ड के नंबरों के आधार पर छात्रों को कॉलेज में दाखिला दिलाता है। इसमें IIT, NIT, IIEST शिबपुर, IIIT और सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कुल 118 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। ये सभी कॉलेज या तो पूरी तरह से या फिर कुछ हद तक सरकार से पैसा पाते हैं।

ये भी पढ़ें : Hathras Update : रातभर डटे रहे हाथरस से लेकर लखनऊ तक के अफसर, आज आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ऐसे चेक करें रिजल्ट
JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम दिखाई देगा।
रिपोर्टिंग पूरी करें, फीस का भुगतान करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

Also Read