कुछ लोगों ने हमारी दुनिया से चले गए कलाकारों की आवाज़ में गाने फिर से बनाने के लिए एआई का भी यूज किया है।
Delhi News : भारतीय सोशल मीडिया, विशेष रूप से इंस्टाग्राम, एआई-जनरेटेड ऑडियो और वीडियो गानों से भरा पड़ा है। यह चलन इतना फेमस हो चुका है कि इसने देश के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा है। हर दिन, हमें उनकी नई 'रिलीज़' सुनने को मिलती है। अक्सर एआई टूल का यूज करके पीएम मोदी की आवाज़ में गाने तैयार करके मीम पेजों पर डाले जाते हैं।
इसके अलावा, कुछ लोगों ने हमारी दुनिया से चले गए कलाकारों की आवाज़ में गाने फिर से बनाने के लिए एआई का भी यूज किया है।
हमेशा दिलों में रहेंगी स्वर कोकिला लता
लाखों लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली प्रशंसित गायिका लता मंगेशकर को उनके निधन के बाद भी उनकी सदाबहार धुनों के माध्यम से याद किया जाता है। हाल ही में, एक्स पर एक मनमोहक क्लिप प्रसारित हुई, जिसमें श्रद्धेय 'भारत की स्वर कोकिला' स्वर्गीय लता मंगेशकर की आवाज़ में 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गीत का एक वायरल रीक्रिएशन दिखाया गया।