लोकसभा चुनाव 2024 : बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने लगाई मुहर, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं'

UPT | जयंत चौधरी

Feb 09, 2024 16:02

जयंत चौधरी ने आगे जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले ने दिल जीत लिया है। मेरे पिता स्वर्गीय अजित सिंह का सपना पूरा हुआ है। जयंत सिंह ने कहा कि देश की आवाज केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

Short Highlights
  • जयंत चौधरी ने कहा कि अब किस मुंह से इनकार करूं।
     
Lucknow News : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी का बयान आया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आवाज को सुना है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति जी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों और देश के लिए न्योछावर किया था और उनका सम्मान करके सरकार ने किसानों का सम्मान किया है। भाजपा के साथ जाने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि अब किस मुंह से इनकार करूं।

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल जीत लिया : जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने आगे जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले ने दिल जीत लिया है। मेरे पिता स्वर्गीय अजित सिंह का सपना पूरा हुआ है। जयंत सिंह ने कहा कि देश की आवाज केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही समझते हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसानों और मजदूरों के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। वहीं केंद्र के इस फैसले को चुनावी फैसला कहने पर जयंत ने कहा कि इसे चुनावी फैसला नहीं कहा जा सकता है। इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए।

Also Read