IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका! Mohammed Shami हुए आईपीएल से बाहर, जानिए क्यों?

UPT | मोहम्मद शमी

Feb 22, 2024 16:52

आईपीएल 2024 शुरू होने में एक महीना बाकी है, लेकिन उससे पहले 2022 की चैंपियन टीम और 2023 की उपविजेता गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है....

IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने में एक महीना बाकी है, लेकिन उससे पहले 2022 की चैंपियन टीम और 2023 की उपविजेता गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से बताया कि मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं, ब्रिटेन में उनकी सर्जरी भी होगी। 

मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। उन्हें हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शमी ने अब तक अपने करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी 20 विकेट लिए हैं।

 
चोट के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए। आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और अब इसमें शमी के प्रदर्शन को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि, इसमें अभी तीन महीने बाकी हैं।

मोहम्मद शमी 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और दोनों सीजन में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए और छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लिए। 

वह पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शमी की गैरमौजूदगी से गुजरात की टीमों की टेंशन बढ़ गई है। हार्दिक की जगह इस सीजन के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है। इस बीच टीम जल्द ही शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। 

Also Read