NEET PG Exam : स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jun 22, 2024 22:55

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद धड़ाधड़ परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। प्रदेश में परीक्षा में हो रहे धांधली के बाद लगातार परीक्षा रद्द पर रद्द होती जा रही है। पहले CSIR UGC NET के...

NEET PG Exam : उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद धड़ाधड़ परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। प्रदेश में परीक्षा में हो रहे धांधली के बाद लगातार परीक्षा रद्द पर रद्द होती जा रही है। पहले CSIR UGC NET के बाद अब NEET पीजी की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। सभी परीक्षाओं को एनटीए (NTA) कराता है। नीट यूजी का पेपर लीक होने बाद एनटीए लगातार सवालों के घेरे में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल यानी रविवार को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।

जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान
केंद्र सरकार ने परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मद्देनजर नीट-पीजी परीक्षा (NEET-PG) को स्थगित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा (NEET-PG) को टाल दिया गया है और एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। 

Also Read