Feb 19, 2024 11:41
https://uttarpradeshtimes.com/national/pm-modi-laid-the-foundation-stone-of-kalki-dham-6380.html
कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा...
Short Highlights
- PM मोदी ने कल्कि धाम के गर्भगृह में शिलाओं का पूजन किया
- PM मोदी ने मंदिर की आधार शिला को स्थापित किया
- कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा
Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे।
कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया, "यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार 19 फरवरी)को कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आए । PM मोदी सुबह करीब 10:25 बजे कल्कि धाम पहुंचें। PM मोदी ने कल्कि धाम के गर्भगृह में शिलाओं का पूजन किया और आधार शिला को स्थापित किया..."
#WATCH संभल: श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया, "यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। PM मोदी सुबह करीब 10:25 बजे श्री कल्कि धाम पहुंचेंगे। PM मोदी श्री कल्कि धाम… pic.twitter.com/PWK6bpb2fP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
यह भी रहे मौजूद
कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास भी संभल पहुंचे। इसके अलावा क्रिकेटर मोहम्मद शमी और सुरेश रैना भी पहुंचे साथ ही कई महामंडलेश्वर और 5 हजार से ज्यादा साधु संत भी मौजूद रहें। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम महामंडलेश्वरों की मौजूदगी में आधार शिला रखी गई। आधारशिला रखे जाने के दौरान गुरुकुल के बच्चों के द्वारा किया शंख ध्वनि से शंखनाद किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
5 एकड़ में बनेगा मंदिर परिसर
कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा। सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी। इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला… pic.twitter.com/rY5fRLw5O9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024