उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Nov 15, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

पीसीएस परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता खत्म
प्रदेश सरकार ने पीसीएस भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्र शहर में ही बनाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब पीसीएस परीक्षाओं के केंद्र शहर के भीतर ही बनाने की अनिवार्यता नहीं होगी। सरकार ने यह निर्णय अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्र प्रमुख मार्गों पर स्थित संस्थाओं में ही स्थापित किए जाएं। पहले परीक्षा केंद्रों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोषागार से 10 किलोमीटर के अंदर बनाने की अनिवार्यता थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नाथ कॉरिडोर को ताजमहल मार्ग की तरह सुंदर बनाएगी बीडीए
यूपी के बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है। इस कॉरिडोर को धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व देने के लिए एक विशेष योजना (प्लान) तैयार किया गया है। नाथ कॉरिडोर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें रास्तों पर धार्मिक प्रतीक यानी डमरू और त्रिशूल लगाए जाएंगे। बीडीए की इस योजना के तहत नाथ कॉरिडोर के रास्तों को सुंदर बनाते के लिए विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव से संबंधित प्रतीकों की स्थापना होगी। इस पूरे मार्ग पर शिवलिंग, डमरू, त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक प्रतीकों को सजाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी के इन 14 जिलों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सभी 14 जनपदों में ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी।  इसको लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० ने उपभोक्ताओं को पहले से सूचना जारी की है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जिन जिलों में छह घंटे तक सेवाएं बाधित रहेंगी उनमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जनपद शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

खून की बूंदों से होगी किडनी कैंसर की पहचान
अब बच्चों में किडनी के कैंसर की पहचान मात्र खून की कुछ बूंदों से की जा सकती है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने इस दिशा में दो साल का गहन अध्ययन किया, जिसमें 40 बच्चों को शामिल किया गया। इस महत्वपूर्ण शोध से यह साबित हुआ है कि खून की सामान्य जांच से किडनी में कैंसर की उपस्थिति का पता चल सकता है। इस अध्ययन का निष्कर्ष जल्द ही सर्जन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित होने जा रहा है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष, डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि इस अध्ययन को एम्स ऋषिकेश में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन के राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से सराहा गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में अवैध खनन पर डिजिटल निगरानी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब अवैध खनन पर डिजिटल निगरानी के जरिए अंकुश लगाएगी। खनन पट्टों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष निरीक्षण ऐप की शुरुआत की है, जिससे हर पट्टे का निरीक्षण किया जाएगा। प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने इस कदम से अवैध खनन और भ्रष्टाचार पर कड़ी नज़र रखने का फैसला किया है। माइनिंग मित्र पोर्टल के सफल संचालन के बाद अब सरकार खनन गतिविधियों की डिजिटल निगरानी करेगी, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। उत्तर प्रदेश सरकार ने खनन व्यवसाय में पारदर्शिता लाने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 'माइन मित्र' योजना शुरू की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read