मोबाइल सेवाओं की बढ़ती कीमतें : JIO के बाद एयरटेल ने भी महंगा किया रिचार्ज प्लान, जानें नई रेट लिस्ट

UPT | Bharti Airtel

Jun 28, 2024 11:59

एयरटेल ने अपने टॉप-अप प्लान में 10 से 21 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। ये संशोधित टैरिफ भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित देश भर के सभी सर्कलों में लागू होंगे।

New Delhi : रिलायंस जियो के बाद अब भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने अपने टॉप-अप प्लान में 10 से 21 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। ये संशोधित टैरिफ भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित देश भर के सभी सर्कलों में लागू होंगे। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे।
  प्रीपेड अनलिमिटेड वॉइस प्लान्स की नई कीमतें
  •  28 दिन, 2GB डेटा: 199 रुपये
  •  84 दिन, 6GB डेटा: 509 रुपये
  •  365 दिन, 24GB डेटा: 1999 रुपये
डेली डेटा प्लान्स में भी वृद्धि, उदाहरण के लिए
  • 28 दिन, 1GB/दिन: 299 रुपये
  • 56 दिन, 2GB/दिन: 649 रुपये
पोस्टपेड प्लान्स में भी संशोधन
  • 40GB डेटा के साथ 449 रुपये का बेसिक प्लान
  • 75GB डेटा और अतिरिक्त लाभों के साथ 549 रुपये का प्लान
  •  परिवार के लिए विशेष प्लान, जिसमें 699 रुपये में 2 कनेक्शन और 1199 रुपये में 4 कनेक्शन शामिल


एयरटेल ने क्या कहा
एयरटेल का कहना है कि यह मूल्य वृद्धि नेटवर्क तकनीक और स्पेक्ट्रम में आवश्यक निवेश को सक्षम करेगी। नए टैरिफ सभी सर्किलों पर लागू होंगे, जिसमें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के सर्किल भी शामिल हैं। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़े : फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें : 2.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाला प्लान 600 रुपये महंगा, अनलिमिटेड 5G भी बंद

जियो के प्लान भी हुए महंगे
रिलांयस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। वहीं अब जियो ने अनलिमिटेड 5G का सुविधा भी सभी यूजर्स को देनी बंद कर दी है। कंपनी के मुताबिक अब अनलिमिटेड 5G की सुविधा अब केवल उन्हीं प्लान पर मिलेगी, जिसमें 2 जीबी प्रतिदिन का डेटा मिलता है। साथ ही जियो ने जियो-सेफ और जियो-ट्रांसलेट नाम की नई सेवा भी शुरू करने का एलान किया है।

Also Read