लखनऊ न्यूज : सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब, टमाटर, लहसुन ने उछलकर महंगाई का दामन थामा

UPT | सब्जी की दुकान

Feb 15, 2024 18:38

राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से लहसुन और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में अढ़ातियों का कहना है कि आने वाले 10 से 15 दिनों तक दाम में कोई भी फर्क…

Lucknow News : राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टमाटर, मटर और लहसुन की अगर बात की जाए तो इनके दामों में काफी उछाल देखने को मिला है जहां एक तरफ मंडी में ₹20 टमाटर पर उछाल देखने को मिला है तो वही आज के दौर में लहसुन ₹400 प्रति किलो मंडी में बिक रहा है। वहीं अगर दाल की बात की जाए तो ₹20 की कमी दाल के भाव में नजर आई है।

अढ़ातियों ने कहा नहीं आएगी कमी
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से लहसुन और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में अढ़ातियों का कहना है कि आने वाले 10 से 15 दिनों तक दाम में कोई भी फर्क नहीं आएगा। बताते चलें कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में लहसुन की कीमत 350 से ₹400 है वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कारोबारियों का कहना है कि डिमांड और सप्लाई की समस्या होने की वजह से लहसुन के दाम काफी अधिक बढ़ गए हैं कारोबारियों ने बताया कि इस बार लहसुन की खेती कम हुई जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है।

बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम
होलसेल रेट की अगर बात की जाए तो टमाटर होलसेल रेट में ₹22 और फुटकर रेट में ₹50 किलो बिक रहा है वहीं दाल के रेट में ₹20 की कमी आई है। बीते 3 दिनों में ₹18 से लेकर 22 रुपये होलसेल रेट का टमाटर बिकने के साथ-साथ कई जगह लखनऊ और आसपास के इलाकों में ₹50 किलो भी बिक रहा है। बीते दिनों हुई बारिश की वजह से समस्याएं हो रही हैं जिसकी वजह से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।
 

Also Read