यूपी की सबसे बड़ी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया आरओ एआरओ का पेपर, धांधली के आरोप लगे थे, जानिए किस दिन होगी परीक्षा

UPT | Yogi Adityanath

Mar 02, 2024 18:20

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित RO-ARO परीक्षा 2023 की समीक्षा की। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

Short Highlights
  • युवाओं के हित में मुख्यमंत्री का निर्देश, आगामी 06 माह में दोबारा होगी RO-ARO परीक्षा
  • परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ेंगे नहीं: मुख्यमंत्री
  • युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो बनेगी नजीर: मुख्यमंत्री
  • एसटीएफ करेगी प्रकरण की गहन जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवा
Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित RO-ARO परीक्षा 2023 की समीक्षा की। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गई थी। तत्क्रम में शासन को उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों और आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा RO-ARO परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए। इसकी परीक्षा आगामी 06 माह में दोबारा कराई जाए।
 
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ यह भी निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक और दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। एसटीएफ इसकी विवेचना संपन्न करेगी और इस कृत्य में लिप्त सभी उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Also Read