WhatsApp का नया फीचर : मेटा एआई में मिलेगा सेलेब्रिटी वॉयस सपोर्ट, शुरू हुई टेस्टिंग

UPT | Symbolic Image

Sep 13, 2024 15:49

पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स मेटा एआई के साथ वॉयस मोड में सवाल-जवाब कर सकेंगे। अब इस खबर में एक नया ट्विस्ट...

New Delhi News : पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स मेटा एआई के साथ वॉयस मोड में सवाल-जवाब कर सकेंगे। अब इस खबर में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जिसमें मेटा एआई के साथ सेलेब्रिटी वॉयस का भी सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि मेटा एआई आपकी बातचीत को किसी प्रसिद्ध सेलेब्रिटी की आवाज में बदल देगा और आपके सवालों का जवाब उसी सेलेब्रिटी की आवाज में देगा।

इस फीचर की शुरू हुई टेस्टिंग
इस नई सुविधा के तहत यूजर्स को यह चुनने का ऑप्शन मिलेगा कि वे किस सेलेब्रिटी की आवाज में मेटा एआई का उपयोग करना चाहते हैं। यह कस्टमाइजेशन का फीचर यूजर्स को एक व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करेगा। जिससे बातचीत और भी मजेदार और आकर्षक हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का यह नया फीचर वर्तमान में अमेरिका और ब्रिटेन में टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है। हालांकि यह फीचर जल्दी ही अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा। भारत में भी इस फीचर का आगमन होने की संभावना है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन से सेलेब्रिटी की आवाज इस फीचर में उपलब्ध होगी।

एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही टेस्टिंग
WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है और बताया है कि यह एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.19.32 पर टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह फीचर उन बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है। जिन्होंने गूगल प्ले-स्टोर के जरिए बीटा प्रोग्राम ज्वाइन किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि मेटा एआई के प्रतिद्वंदी, चैटजीपीटी में भी वॉयस सपोर्ट है लेकिन यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Also Read