अघोरी साधु नाम आते ही मन में तरह-तरह के ख्याल आने लगते हैं। आम जनजीवन में इन्हें लेकर जो चर्चा होती रहती है, उनमें अघोरी बाबाओं की तंत्र साधना, श्मशान में साधना, शवों के बीच अघोरी बाबाओं की तंत्र क्रिया, मांस भक्षण आदि का जिक्र होता है। फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल के जरिए भी अघोरी बाबाओं की ऐसी छवि लोगों के मन में बनी हुई है।