महाकुंभ 2025 : 12 साल बाद मुगलकालीन अखाड़े में हुआ चुनाव, महंत ने बताया यह कारण

UPT | श्री दिगंबर अणी अखाड़े का चुनाव

Jan 13, 2025 17:41

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में मुगलकालीन संस्था श्री दिगंबर अणी अखाड़े ने 12 साल बाद अपना चुनाव संपन्न किया है। यह चुनाव शाही स्नान से पहले आयोजित किया गया...

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में मुगलकालीन संस्था श्री दिगंबर अणी अखाड़े ने 12 साल बाद अपना चुनाव संपन्न किया है। यह चुनाव शाही स्नान से पहले आयोजित किया गया। इस चुनाव में प्रमुख पदाधिकारियों का चयन किया गया और इसके लिए साधु संतों ने गहन विचार-विमर्श किया।

12 साल बाद हुआ चुनाव
महाकुंभ के आयोजन से पहले श्री दिगंबर अणी अखाड़े में चुनाव की प्रक्रिया को लेकर महंत वैष्णव दास ने बताया कि यह चुनाव 12 साल बाद हो रहा है। यह चुनाव तभी होते हैं जब कोई पद खाली होता है और इस बार महंत का पद खाली हो गया था जिसके कारण चुनाव हुए।

महाकुंभ में गूंजे 'जय श्रीराम' और 'हर-हर गंगे' के जयकारे
महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान श्रद्धालु 'जय श्रीराम' और 'हर-हर गंगे' के जयकारों में मग्न रहे। इसके अलावा विदेशी श्रद्धालु भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने, जिसमें स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच भाषाओं में जयकारे गूंजे।



पहला स्नान, श्रद्धालुओं का उत्साह और उमंग
पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ का पहला स्नान हुआ। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट है कि महाकुंभ में आने वाले दिनों में भीड़ का आंकड़ा और बढ़ सकता है। श्रद्धालु कल्पवास की कठिन शर्तों को पालन करते हुए पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्नान कर रहे हैं।

शिव की उपासना के साथ संगम घाटों पर गूंजा 'हर-हर महादेव' 
महाकुंभ के प्रारंभ के साथ ही सोमवार के दिन महादेव की उपासना का विशेष संयोग बना। जिससे घाटों पर श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया। श्रद्धालु संगम में पवित्र जलधारा में डुबकी लगाकर महादेव की पूजा करते दिखे। पहले ही दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे। संगम घाट पर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला।

Also Read