महाकुम्भ की तैयारी देख अभिभूत हुईं उमा भारती : CM योगी की जमकर की तारीफ, बोलीं- पहले कभी नहीं देखी इतनी बेहतर व्यवस्था

UPT | उमा भारती

Jan 13, 2025 18:30

सोमवार को प्रयागराज पहुंची पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती महाकुंभ की तैयारियों को देखकर अचंभित हो गईं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रशासन की सराहना की...

Prayagraj News : पौष पूर्णिमा के दिन प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आगाज शाही स्नान के साथ हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस वर्ष के महाकुंभ में विशेष रूप से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। सोमवार को प्रयागराज पहुंची पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती महाकुंभ की तैयारियों को देखकर अचंभित हो गईं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रशासन की सराहना की।
नहीं महसूस हुआ भ्रम और भय
उमा भारती ने बताया कि वे सोमवार सुबह श्री प्रयागराज पहुंचीं। जब वे प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरीं, तो उन्हें कोई भ्रम और भय महसूस नहीं हुआ। स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते तक तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं, सुरक्षा और व्यवस्था बेहद उत्कृष्ट लगीं। उन्होंने कहा कि जो ठंड के बारे में भ्रम था, वह उतना महसूस नहीं हुआ और फिर भी योगी सरकार ने ठंड से निपटने के लिए शानदार व्यवस्था की थी।



1977 से आ रहीं कुंभ स्नान करने
उमा भारती ने यह भी कहा कि 1977 से वे प्रयागराज के कुंभ में स्नान करने आ रही हैं, लेकिन इस बार जो व्यवस्थाएं और सुरक्षा देखी हैं, वह पहले कभी नहीं देखी थीं। उन्होंने प्रशासन, पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के लिए आदर्श बन गया है। उन्हें यहां की व्यवस्थाएं और प्रशासन का अतिविनम्र व्यवहार बहुत प्रभावित करने वाला लगा।

सीएम योगी की तारीफ की
उमा भारती ने भारत, प्रयागराज और महाकुंभ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाखों भारतवासियों की ओर से उनका अभिनंदन भेजा और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में अस्पताल में आग लगने की अफवाह : झूठी खबर शेयर करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

Also Read