महाकुंभ 2025 : झूले पर बैठे बाबा से यूट्यूबर ने पूछे ऊटपटांग सवाल, फिर किया ऐसा काम कि साधु हुए आग बबूला, पिटाई का वीडियो वायरल

UPT | पिटाई का वीडियो

Jan 13, 2025 19:42

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से साधु-संत और महात्मा पहुंचे हैं। इस दौरान कई यूट्यूबर भी अपने कैमरा और माइक के साथ बाबा और साधु-संतों से बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं।

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से साधु-संत और महात्मा पहुंचे हैं। इस दौरान कई यूट्यूबर भी अपने कैमरा और माइक के साथ बाबा और साधु-संतों से बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन कई यूट्यूबर्स अपनी जानकारी के अभाव में साधु-संतों के साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो उन्हें महंगी पड़ रही हैं। इन हरकतों के कारण कुछ यूट्यूबर्स को बाबा और साधु-संतों की पिटाई का सामना भी करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
  झूले पर बैठे बाबा से यूट्यूबर ने पूछे ऊटपटांग सवाल
इस बार एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स झूले पर बैठे एक बाबा से कुछ ऊटपटांग सवाल करता है और उन्हें परेशान करता है। अचानक उस व्यक्ति ने बाबा के सामने कोई चीज बढ़ा दी, जिससे बाबा गुस्से में आ गए। गुस्से से भरे बाबा ने बिना देर किए उस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा ने अपने पीछे रखे मोरपंख से उस शख्स को खींचकर जमकर मारा। उस व्यक्ति को भागते हुए देख बाबा भी झूले से उतरते हैं और कुछ देर तक उसे निहारते हैं। वीडियो करीब 12 सेकंड का था और इसके बाद क्लिप खत्म हो जाती है।



पिटाई का वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने पोस्ट किया, "महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा है।" वीडियो को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया गया है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "हाहाहा प्रसाद मिल गया," जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "यह असली बाबा है, इनसे मजाक नहीं!" एक और यूजर ने कहा, "भाई, ये साधु संत हैं, इन्होंने देवताओं तक को श्राप दिया है, इनसे बच के ही रहो।"

Also Read