Prayagraj News : यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए आए 29,555 आवेदन, जून में जारी होगा परिणाम...

UPT | यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए आए 29,555 आवेदन।

May 30, 2024 14:38

सबसे अधिक आवेदन क्षेत्रीय कार्याल प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 12,206 आवेदन आए है।हाईस्कूल के 2065 और इंटरमीडिएट के 10,141 हैं।

Short Highlights
  • प्रयागराज क्षेत्र में स्क्रूटनी के कुल 5363 आवेदन आए हैं।
  • गोरखपुर से 2983, सबसे कम बरेली 2596 आवेदन आए हैं।
Prayagraj News : माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए कुल 29,555 आवेदन आए हैं। इसमें प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 12,206 आवेदन आए हैं। जिसमें हाईस्कूल के लिए 2065 और इंटरमीडिएट के लिए 10,141 आवेदन हैं। आवेदन आने के बाद यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है। जून में इसे पूरी करने की तैयारी है। उसके बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद संशोधित अंक पत्र जारी किया जाएगा। 

20 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का परिणाम 20 अप्रैल को जारी कर दिया था। इस बार बोर्ड ने परिणाम जारी करने में रिकॉर्ड बनाया था। बोर्ड ने 12 दिनों में मूल्यांकन कराया और उसके बाद लगातार काम करते हुए परिणाम जारी कर दिया था। परिणाम जारी करने के साथ ही स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर दिए लिंक के जरिये लिए गए।

इस साल शामिल हुए थे 55 लाख से अधिक छात्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,342 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें से हाईस्कूल परीक्षा में 27,49,364 और इंटर में 24,52,830 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम आने के बाद कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के बावजूद अनुपस्थित करने, विषय बदलने, कम अंक मिलने आदि की शिकायतें की थीं। परिणाम घोषित होने के बाद स्क्रूटनी के लिए 14 मई तक आवेदन लिए गए थे। अब उन्हीं आवेदनों के आधार पर स्क्रूटनी चल रही है।

Also Read