Prayagraj News : माफिया अतीक के बेटे अली की 4 अप्रैल को कोर्ट में पेशी होगी, कई मामलों में है...

UPT | अली अहमद और अतीक अहमद

Mar 22, 2024 17:07

बाहुबली माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई है। इस सुनवाई में जहां नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद...

Short Highlights
  • अली नैनी सेंट्रल जेल में 2 साल से अधिक से बंद है।
  • तिहरे हत्याकांड में शामिल है अली का नाम। 
Prayagraj News : बाहुबली माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई है। इस सुनवाई में जहां नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद वीसी के जरिये पेश हुआ। वहीं, अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ। उसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। अब माफिया के बेटों से जुड़े रंगदारी मांगने, धमकाने और मारपीट कर जानलेवा हमले के इस केस की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।

क्या है पूरा मामला
माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में सालभर से ज्यादा समय से बंद बेटे अली अहमद को 13 मार्च को जेल से लाकर कोर्ट में सुनवाई पर पेश किया गया था। उसी दिन कोर्ट ने 21 अप्रैल की तारीख तय की थी। लेकिन, गुरुवार को तय तारीख पर माफिया के बेटे कोर्ट में पेश होने नहीं पहुंचे, बल्कि उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। एसीजेएम 7 के न्यायालय में दोपहर बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय कर दी।

उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी है अली 
अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में 2 साल से अधिक से बंद है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल और उसके साथ दो सिपाहियों की हत्या कर दी गयी थी। उस तिहरे हत्याकांड में पुलिस की जांच में नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद का नाम भी सामने आया था। उसके बाद जांच में तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने वाले आरोपियों में अली अहमद का नाम शामिल हो गया है। पुलिस जेल में बंद अली अहमद के खिलाफ तमाम साक्ष्य जमा किए हैं। अली के खिलाफ दूसरे सबूत गवाह भी एकत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है।

Also Read