पतंगों में प्रयोग किया जा रहा चाइनीज मांझा आसमान से लेकर धरती तक लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। आसमान में पक्षियों को अपना शिकार बना रहा है, तो धरती पर लोगों के गले काट रहा है। प्रयागराज में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।