Pratapgarh News : विधायक सदर बोले- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए रास्ते पर चलने का हम सब लें संकल्प

UPT | कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

Dec 26, 2024 00:09

प्रतापगढ के राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई के जन्म दिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर...

Pratapgarh news : प्रतापगढ के राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई के जन्म दिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में किया गया। जिसे वहां उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों, छात्र छात्राओं ने देखा।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर हम सब को उनके बताए गए रस्ते पर चलने का संकल्प लें। उनके आदर्शो को पूर्ण रूप से अपनाना होगा। उनके अधूरे सपने को पूरा कर समाज को एक नई दिशा एवं दशा दें।

9 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित सम्मानित 
शिक्षक विधायक के प्रतिनिधि ने कहा कि आवश्यकता है कि हम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के संकल्प को पूरा करें और राष्ट्र को उन्नति के रास्ते पर ले जाए। इस अवसर पर अटल जी के जीवन एवं दर्शन पर आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 9 छात्र-छात्राओं को सम्मानित सम्मानित किया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनु मिश्रा को रुपए 10 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर शौर्या सिंह को रुपए 5 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र व तृतीय स्थान पर नेहा साहू को रुपए 2500 का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया गया सम्मानित
एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर क्षमा तिवारी को रुपए 10 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर शौर्या सिंह को रुपए 5 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र व तृतीय स्थान प्राप्त पर सुप्रिया यादव को रुपए 2500 का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली श्रीवास्तव को रुपए 5 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर फायजा बानो को रुपए 3 हजार का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र व तृतीय स्थान प्राप्त पर नीरज सरोज को रुपए 2500 का प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों पर चलना होगा
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहां की आज इस पावन पर्व पर समस्त राष्ट्र भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद कर रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। हमें भी उनके आदर्शों पर चलना होगा। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ कुलश्रेष्ठ तिवारी, प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज सांगीपुर चंद्रकांत सहित डॉक्टर विंध्याचल सिंह, डॉक्टर मोहम्मद अनीस, बृजेश मिश्रा, गंगासागर, संदीप त्रिपाठी, अखिलेश वर्मा आदि रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष मिश्रा ने किया।

Also Read