बेजुबान पशुओं को ठंड से बचाने का अभियान : एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ का सराहनीय प्रयास

UPT | प्रतापगढ़।

Dec 26, 2024 01:20

एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा सर्दी के इस कड़ाके के मौसम में बेसहारा और बेजुबान पशुओं की सुरक्षा के लिए एक अनूठा अभियान चलाया जा रहा है।

Pratapgarh News : एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा सर्दी के इस कड़ाके के मौसम में बेसहारा और बेजुबान पशुओं की सुरक्षा के लिए एक अनूठा अभियान चलाया जा रहा है। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है, जिसमें सड़क पर लावारिस घूमने वाले गाय, बछड़े आदि जानवरों को बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही इन जानवरों के लिए गुड़, चारे और अन्य आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत अंबेडकर चौराहा, श्रीराम चौराहा और चौक जैसी जगहों पर कई बेजुबान जानवरों को बोरे के कोट पहनाए गए। यह प्रयास उन्हें ठंड से राहत दिलाने और उनके जीवन को सुरक्षित बनाने की दिशा में किया गया है।

समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अपील
रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि यह अभियान पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा है और इस बार भीषण ठंड को देखते हुए इसे अधिक व्यापक रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेसहारा और जरूरतमंद इंसानों के लिए भी कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी दानदाताओं से अपील की है कि इस नेक कार्य में सहयोग दें और कंबल, गर्म कपड़े या बोरे के कोट दान करें, ताकि अधिक से अधिक जानवरों और जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

सहयोगियों की भूमिका
इस अभियान में डॉ. दयाराम मौर्य, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार और शनि महाराज जैसे कई सहयोगी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एलायंस क्लब का यह अभियान न केवल बेजुबान पशुओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों में प्रेरित करने का प्रयास है।

Also Read