संगम पर उमड़ा जनसैलाब : क्रिसमस की छुट्टियों में श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, ऊंट की सवारी बनी आकर्षण का केंद्र

UPT | संगम तट पर ऊंट की सवारी करते श्रद्धालु

Dec 25, 2024 19:30

महाकुंभ के शुभारंभ में अभी 15 दिनों से अधिक का समय बचा है, लेकिन संगम और आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है। क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान लोग संगम में स्नान करने पहुंचे हैं...

Prayagraj News : महाकुंभ के शुभारंभ में अभी 15 दिनों से अधिक का समय बचा है, लेकिन संगम और आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है। क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान लोग संगम में स्नान करने पहुंचे हैं और महाकुंभ की तैयारी को महसूस करते हुए यहां पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। खासकर किला घाट से संगम नोज तक ऊंटों की सवारी पर लोगों का खासा ध्यान जा रहा है, जिसमें बच्चों और बड़ों दोनों को आनंद आ रहा है।

राजस्थान से आए ऊंट
राजस्थान के जैसलमेर से आए 50 ऊंटों को खास तौर पर महाकुंभ के आयोजन को ध्यान में रखते हुए संगम तट पर लाया गया है। ये ऊंट अब श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऊंटों को रामू, घनश्याम और राधेश्याम जैसे मनमोहक नाम हैं और इनकी पीठ पर सवारी करने के लिए गद्देदार सीटों का इंतजाम भी किया गया है।



ऊंटों की सवारी का क्रेज बढ़ा
संगम तट पर आने वाले श्रद्धालु इन ऊंटों की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं, जो खासकर बच्चों और महिलाओं में बेहद लोकप्रिय हो रही है। इनकी सवारी करने के लिए श्रद्धालुओं से 50 से 100 रुपये तक शुल्क लिया जाता है। ऊंटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और उनकी सवारी के लिए यूपीआई बार कोड स्कैनर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि श्रद्धालु ऑनलाइन भुगतान भी कर सकें।

महाकुंभ की तैयारी तेज, घाटों पर जुटी भीड़
महाकुंभ को लेकर संगम तट पर सुरक्षा और सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। खाने-पीने की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। महाकुंभ की तैयारी को लेकर घाटों पर सख्त इंतजाम किए गए हैं और साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए नये इंतजाम किए जा रहे हैं।

Also Read