प्रयागराज पुलिस को मिली बिल्डरों की लिस्ट : माफिया अतीक के करीबी बिल्डर की 90 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी कार्रवाई

UPT | माफिया अतीक के करीबी पर पीडीए की हुई कार्रवाई

Jul 29, 2024 15:27

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर की 90 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग …

Short Highlights
  • प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर की 90 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर।
  • शिखर ग्रीन,मेट्रो शिखर की ये कंट्रक्शन कम्पनी का मालिक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का करीबी रहा है।
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश सरकार ने माफियाओ और भू-माफियाओं के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत प्रयागराज में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर की 90 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोज़र चला कर सारी प्लॉटिंग की बाउंडरिया ध्वस्त कर दी। शिखर ग्रीन,मेट्रो शिखर की ये कंट्रक्शन कम्पनी का मालिक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का करीबी रहा है। ये उन्हीं के बल पर पहले किसानों से ज़मीनों को कम पैसे में लिखवा कर फिर प्लाटिंग करता था।    विकास प्राधिकरण ने जारी किया था नोटिस नहीं मिला जवाब  प्रयागराज विकास प्राधिकरण से अवैध कालोनियां बसाने का कोई नक्शा या फिर ले आउट पास नहीं था। जिस पर पीडीए ने कई बार इस कम्पनी को नोटिस भेज कर जवाब मांगा लेकिन पीडीए को कम्पनी ने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि अंदर ही अंदर ज़मीनों को काट काट कर बेचा जाने लगा। पीडीए ने जांच के बाद इस 90 बीघा जमीन पर हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।    विकास प्राधिकरण ने पूर्व में की थी कार्यवाही  प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पूर्व में भी इसी ज़मीन पर बुलडोज़र की कार्यवाही की थी और प्लाटिंग करने वाले पर मुकदमा भी पीडीए ने दर्ज कराया था। लेकीन चोरी छुपे फिर से इसी ज़मीन पर कालोनी बनाने के लिए प्लाटिंग की जाने लगी। खास बात ये की अतीक अहमद पर जब ईडी ने कार्यवाही की थी तो इस कंट्रक्शन कम्पनी के ऑनर से भी लम्बी पूछ ताछ की गयी थी और अतीक के साथ प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का कई दस्तावेज़ बरामद हुआ था।

Also Read