कौशाम्बी में ऑनर किलिंग : पिता और भाई ने मिलकर युवती को मार डाला, प्रेमी ने खोला राज...

UPT | सांकेतिक फोटो

May 06, 2024 11:56

कौशाम्बी के नेवादा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमे पिता और युवती के भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा भी कुचल दिया। लेकिन, अपराधी ...

Kaushambi News : कौशाम्बी के नेवादा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमे पिता और युवती के भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा भी कुचल दिया। लेकिन, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कुछ न कुछ सबूत छोड़ देता है।

क्या है पूरा मामला 
घटना कौशाम्बी के नेवादा गांव के जवई का है। जिसमें आमने सामने रहने वाले परिवार के लड़की और लड़के में प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन, लड़की के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। लड़की अपनी जिद पर अड़ी थी कि शादी करेगी तो उसी लड़के से, नहीं तो कहीं और शादी नहीं करेगी।

पिता और भाई ने पहाड़ी पर ले जाकर की हत्या
युवती के पिता और भाई उसकी इस जिद से परेशान हो चुके थे। उन्होंने युवती को जान से मारने का फैसला किया। दोनों युवती को लेकर लालापुर की पहाड़ी पर पहुंचे, जहां पहले युवती की गला दबाकर हत्या की गई। उसके बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कूच दिया। हत्या के बाद पिता और भाई दोनों लौट आए और किसी को कुछ नहीं बताया।

युवती के प्रेमी ने खोला राज
थाना लालापुर के समीप पहाड़ी पर शनिवार रात लावारिस हाल में बाइक पड़ी मिली। सूचना पर पीआरवी पहुंची और बाइक थाने ले आई। सुबह उसी जगह से कुछ दूर पर युवती का खून से लथपथ शव मिला। महिला पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो मृतका के कपड़ों से एक की पैड मोबाइल फोन मिला। फोन बंद था, जिसे ऑन करते ही कॉल आने लगी। रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने अपना नाम ज्ञानचंद उर्फ ननका बताया। उसने बताया कि मोबाइल उसकी प्रेमिका माया देवी पुत्री मूलचंद का है, जो पिपरी के जवई गांव की रहने वाली है। दोनों का घर आमने-सामने है। ननका ने पुलिस को बताया कि युवती के पिता और भाई उसे लेकर गए और उसकी हत्या कर दी। 

पिता ने कबूला गुनाह 
लालापुर पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद कौशाम्बी की पिपरी थाना पुलिस को सारी बात बताई। उसके बाद पिपरी थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। पिता और भाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पिता और भाई ने युवती की हत्या की बात कबूल कर ली। पिता ने ये भी कहा कि उसे लड़की की हत्या का कोई अफ़सोस नहीं है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों के जेल भेज दिया है

Also Read