प्रयागराज से अच्छी खबर : पीडीए में शामिल होने से 200 गांवों की किस्मत चमकी, 6 साल बाद मिली मंजूरी

UPT | प्रयागराज विकास प्राधिकरण

Jun 27, 2024 15:19

शासन के आदेश के बाद प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) ने अब अपना दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद पीडीए अपनी सीमा विस्तार करते हुए 200 गांव को...

Short Highlights
  • प्रयागराज विकास प्राधिकरण में 200 नए गांव हुए शामिल।
  • साल 2018 में शासन को भेजी गई थी संस्तुति, अब मिली मंजूरी।
  • प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अब हो गए 839 गांव।
Prayagraj News : शासन के आदेश के बाद प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) ने अब अपना दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद पीडीए अपनी सीमा विस्तार करते हुए 200 गांव को शामिल करेगा। पीडीए के अंतर्गत अब तक 639 गांव हैं। इन 200 गांव के शामिल होने के बाद अब इनकी संख्या 839 हो जायेगी। 200 गांव को शामिल करने के लिए साल 2018 में संस्तुति भेजी गई थी, अब 6 साल बाद संस्तुति मिली है। पीडीए में शामिल होने के बाद से इन गावों की किस्मत बदल जाएगी। पीडीए यहां गांव वालों के लिए तरक्की के नए रास्ते खोलेगी। कालोनियों का निर्माण भी कराएगी।

1278 वर्ग किलोमीटर होगा पीडीए का दायरा
वर्तमान समय में पीडीए का दायरा 1015 वर्ग किलोमीटर का है, लेकिन अब 200 गावों को शामिल करने के बाद पीडीए का दायरा बढ़कर 1278 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। पीडीए की इस विस्तारीकरण में सोरावं तहसील के सबसे अधिक 166 गांव को शामिल किया गया है। फूलपुर तहसील के 20 गांव, करछना के 3 और चायल तहसील के 11 गांव शामिल किए गए हैं। पीडीए के वीसी अरविंद चौहान ने बताया कि पीडीए का दायरा अब बढ़ गया है। इसमें अब 200 नए गांव शामिल कर लिए गए हैं। इससे अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगेगा और नई कालोनियां विकसित की जायेंगी।

Also Read