Pratapgarh News :  समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही से खफा वकीलों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

UPT | डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।

Jun 23, 2024 01:32

प्रतापगढ़ तहसील में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही से नाराज वकीलों ने शनिवार को डीएम और एसपी को मांग पत्र सौंपा...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ तहसील में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही से नाराज वकीलों ने शनिवार को डीएम और एसपी को मांग पत्र सौंपा। लालगंज में समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल के पहुंचने की सूचना तहसील में वकीलो को हुई। जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस समाप्त होने के बाद डीएम तथा एसपी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन की अनदेखी से अधिवक्ताओं का उत्पीड़न जारी
संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि बार बार शिकायत करने के बावजूद परिसर में नियमित साफ सफाई के प्रबन्ध न के बराबर हैं। वहीं परिसर में शौचालयों के चोक होने को लेकर भी वकीलों ने एसडीएम पर अनसुनी का आरोप लगाते हुए  नाराजगी जतायी। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम व एसपी को बताया कि प्रशासन की अनदेखी से अधिवक्ताओं का भी लगातार उत्पीड़न जारी है। वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम प्रवीण द्विवेदी की कार्यशैली को भी नागवार बताया।

यह लोग रहे मौजूद
डीएम संजीव रंजन ने तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन से जुड़े बिंदुओं का समुचित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर पूर्व महामंत्री संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, संतोष सिंह, घनश्याम मिश्र, विपिन शुक्ल, टीपी यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

Also Read