Pratapgarh News : मुख्यमंत्री कल नया का पुरवा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

May 18, 2024 20:57

सीएम की सभा के बावजूद रामपुर खास में कांग्रेस को सफलता मिली थी। प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना यहां से हैट्रिक जीत अपने नाम करने में सफल…

Pratapgarh news ( विकास गुप्ता) : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को लालगंज के नया का पुरवा में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को ऐड़ी चोटी का जोर लगाये देखा गया। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिन भर कड़ी धूप में कार्यक्रम स्थल पर कवायद करते देखा गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर भाजपा पदाधिकारी दोपहर बारह बजे की तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर डेढ़ से पौने दो बजे के बीच होगा। प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर तथा आईजी प्रेम गौतम व एसपी सतपाल अंतिल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर मंथन करते दिखे। एडीजी भानु भास्कर ने लालगंज कोतवाल को सुरक्षा की दृष्टि से वीआईपी गैलरी तथा मंच के निकट डबल बैरीकेटिंग कराए जाने के कड़े निर्देश दिये।

सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियां
वहीं जिले के डीएम संजीव रंजन भी शनिवार की देर शाम जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों को लेकर स्थानीय अधिकारियों से विचारविमर्श किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारी फोर्स के साथ केन्द्रीय बलों के जवान भी लालगंज में लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराते दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले विधानसभा चुनाव में भी नया का पुरवा में ही रामपुर खास में जनसभा कर चुकें हैं।
हालांकि सीएम की सभा के बावजूद रामपुर खास में कांग्रेस को सफलता मिली थी। प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना यहां से हैट्रिक जीत अपने नाम करने में सफल रही। अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रदेश के सीएम रामपुर खास की नब्ज टटोलने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों तथा सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों को भी जनसभा को सफल बनाये जाने को लेकर तैयारियों में उत्साह के बीच देखा गया।

Also Read