ईओ व नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया गौशाला किया निरीक्षण : पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

UPT | मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया।

Mar 21, 2024 00:53

लोकसभा चुनाव को लेकर नगर पालिका ईओ ने नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोहंडौर, रामापुर प्राथमिक विद्यालय, धरौली मधुपुर विद्यालय,पंडरी पाल प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर सहित अन्य मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।

Pratapgarh News : जिले के कोहंडौर नगर पंचायत स्थित पंडरी पाल गौशाला का बुधवार को नगर पालिका ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला प्रभारी को गर्मी से पशुओं को बचाव के लिए निर्देश दिया। गौशाला में छोटे-बड़े करीब तीन सौ पशु मौजूद हैं। पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद यादव से जानकारी ली। साथ ही गौशाला में हरे चारे, पानी, बिजली, भूसा आदि के बारे में पूछा। 

लोकसभा चुनाव को लेकर नगर पालिका ईओ ने नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोहंडौर, रामापुर प्राथमिक विद्यालय, धरौली मधुपुर विद्यालय,पंडरी पाल प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर सहित अन्य मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी के इंतजाम जांचे। सफाई कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। दुकानदारों से दुकानों के आगे अतिक्रमण न करने के लिए कहा। अतरसंड गांव के गौरा में बन रहे निर्माणाधीन कूड़ा डंपिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि किसन सोनी के पुत्र राहुल सोनी, सभासद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पाठक, शंभू यादव, संतोष दुबे, अजीमउल्ला, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। 
 

Also Read