Pratapgarh News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में पानी के लिए मचा हाहाकार, बोतल लेकर भटक रहे मरीज

UPT | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज

May 29, 2024 02:32

इस भीषण गर्मी मे लोग पानी के लिए भटक रहे हैं परिसर मे लगा एक इन्डिया मार्का हैंड पम्प का पानी दूषित है। इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ. दिनेश सिंह ने नगर पंचायत रानीगंज को कई बार किये, लेकिन आज तक बना नहीं।

Pratapgarh News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में करीब चार दिन से समर सेविल मोटर जल गया है, जिस कारण सभी मरीज पानी के लिए बोतल लेकर भटक रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज मे कम से कम तीन से चार सौ ओ पी डी होता है। सर्जन डॉ. वर्तिका सिंह प्रतिदिन तीन से चार प्रसव ऑपरेशन से किया जाता है।

पानी के लिए भटक रहे मरीज
इस भीषण गर्मी मे लोग पानी के लिए भटक रहे हैं परिसर मे लगा एक इन्डिया मार्का हैंड पम्प का पानी दूषित है। इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ. दिनेश सिंह ने नगर पंचायत रानीगंज को कई बार किये, लेकिन आज तक बना नहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बना आर ओ का पानी इस समय नहीं मिल रहा है । 

दो घंटे में बन जाएगी मोटर
यहां स्टॉप के आवास पर भी पानी नहीं है मोटर जल जाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो बी पी एम दीपक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज ने बताया कि समरसेविल मोटर खराब है अभी आज ही  2 घंटे मे बन जायेगी।

Also Read