महाकुंभ 2025 : यूपी रोडवेज चलाएगी 7000 बसें, ओवरलोडिंग और अधिक किराया लेने पर होगा एक्शन

UPT | उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

Jan 11, 2025 13:46

यूपी सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की...

Prayagraj News :  प्रयागराज शहर देश के सबसे भव्य धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब बस दो दिन बाद, देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो जाएगा। मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए सभी जिलों से बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
शनिवार को यूपी सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में महाकुंभ के दौरान बसों के संचालन और अन्य परिवहन सुविधाओं पर चर्चा की गई।

बसों की समय सारणी के व्यापक प्रचार पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि महाकुंभ के पूरे आयोजन के दौरान सभी जनपदों से प्रयागराज तक बसों का संचालन किया जाए। साथ ही, बसों की समय-सारणी का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अलावा भी महाकुंभ के पूरे समय में बसों का संचालन निरंतर किया जाना चाहिए।

बस चालकों को दिया निर्देश
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बस चालक या परिचालक को मादक पदार्थों का सेवन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राइवेट बसों में ना तो निर्धारित किराया से अधिक शुल्क लिया जाए और ना ही ओवरलोडिंग की जाए। इस प्रकार, श्रद्धालुओं की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है।

500 से अधिक शटल बसों की सुविधा
महाकुंभ के दौरान यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम संगम स्नान के लिए पर्याप्त बसों की सुविधा मिल सके। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए 550 शटल बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। इस बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और एमडी परिवहन भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से पहले प्रयागराज को मिली बड़ी सौगात : पहली बार रात्रि विमान सेवा शुरू, यात्रियों को मिली नई सुविधा

Also Read