चंद्रशेखर के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार : बोले- अगर वो खुद को निष्पापी समझते हैं तो वो हमें भी दर्शन दें

UPT | स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Jan 11, 2025 13:00

प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। उनके बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की कड़ी प्रतिक्रिया आई है...

Prayagraj News : प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। उनके बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। स्वामी ने कहा कि अगर चंद्रशेखर आजाद खुद को निष्पापी मानते हैं तो वे हमें दर्शन दें। उनके बारे में शोध और चर्चा की जानी चाहिए।

यह बोले  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
स्वामी ने आगे कहा कि महाकुंभ में जो लोग आते हैं, वे अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं और यह मेला पापियों को पुण्य प्रदान करता है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह भी जोड़ा कि अगर कोई खुद को निष्पापी समझता है तो उसके बारे में गहन विचार और शोध किया जाना चाहिए।



चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर दिया था यह बयान
चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ के संबंध में कहा था कि इस मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं और यह संकेत दिया कि यहां आने वाले लोग अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार के तहत प्रदेश में जंगलराज की स्थिति बन चुकी है और मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया बढ़ता जा रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यह बयान चंद्रशेखर आजाद के बयान के खिलाफ हिन्दू संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए विरोध का हिस्सा है। बीजेपी और अन्य हिन्दू संगठनों ने आजाद के बयान पर आपत्ति जताई है।

Also Read