महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा महाकुंभ : आवंटित की जाएंगी स्टॉल, कैंटीन और कैफिटेरिया

UPT | स्वयं सहायता समूह

Dec 06, 2024 17:24

प्रयागराज में जनवरी 2050 से लगने जा रहा महाकुंभ आस्था और भक्तिभाव के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी देगा। इस महाआयोजन में महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खोले जा रहे हैं...

Prayagraj News : प्रयागराज में जनवरी 2050 से लगने जा रहा महाकुंभ आस्था और भक्तिभाव के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी देगा। इस महाआयोजन में महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खोले जा रहे हैं। यहां महिलाओं को स्टॉल व कैंटीन और श्री अन्न उत्पादों के काउंटर के रूप में रोजगार मिलेगा। राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हजारों महिलाओं को महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायों में शामिल किया जाएगा। इन महिलाओं को मेला क्षेत्र में स्टॉल, कैफेटेरिया, कैंटीन और श्री अन्न उत्पादों के काउंटर आवंटित किए जा रहे हैं।

महिलाओं को मिलेंगे व्यवसायिक अवसर
महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम और मेला क्षेत्र में आते हैं। यहां वे स्नान के साथ-साथ विभिन्न खाद्य पदार्थ और उपयोगी वस्तुएं खरीदते हैं। इस संदर्भ में ग्रामीण महिलाओं को व्यवसायिक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के अनुसार मेला क्षेत्र में 5 कैंटीन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में 10 दुकानों के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सरस हाट में भी महिलाओं को 40 से अधिक दुकानें आवंटित करने की योजना है। इससे 5,000 से अधिक महिलाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त करेंगी।



महाकुंभ की ब्रांडिंग में महिलाओं का योगदान
महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद महाकुंभ की ब्रांडिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। महाकुंभ क्षेत्र में ठंडक के मौसम को देखते हुए महिलाएं गर्म कपड़े जैसे मफलर और कैप तैयार कर रही हैं, जिन पर महाकुंभ का लोगो और स्लोगन लिखा होगा। यह उत्पाद महाकुम्भ के प्रतीक बनेंगे और पर्यटकों के लिए आकर्षक होंगे। इसके साथ ही महिलाएं प्रसाद के लिए अंगवस्त्रों में भी महाकुंभ का लोगो और स्लोगन प्रिंट करेंगी। एकलव्य आजीविका महिला समूह की नेहा निषाद ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं यह सभी उत्पाद तैयार कर रही हैं।

श्रीअन्न के उत्पादों की बिक्री
उत्तर प्रदेश सरकार श्रीअन्न के उत्पादों के प्रचार और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और महाकुंभ मेला इसे बढ़ावा देने का एक प्रमुख मंच साबित हो सकता है। महाकुंभ क्षेत्र में श्रीअन्न के उत्पाद जैसे जौ, ज्वार, बाजरा और देशी गुड़ से बने खाद्य उत्पादों के काउंटर भी लगाए जाएंगे। इन काउंटरों के माध्यम से महिलाएं श्रीअन्न के उत्पादों को बेचने का अवसर प्राप्त करेंगी। राजीव कुमार सिंह के अनुसार मेला क्षेत्र में एक कैफेटेरिया और पांच कैंटीन के माध्यम से इन उत्पादों को पेश किया जाएगा जिससे स्थानीय किसानों और उत्पादकों को भी फायदा होगा।

महाकुंभ में महिलाओं के योगदान को प्रोत्साहन
महाकुंभ 2025 महिलाओं के लिए रोजगार, उद्यमिता और स्वावलंबन का महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है। इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का अवसर मिलेगा, बल्कि महाकुंभ के आयोजन को भी एक नई पहचान मिलेगी। इस पहल से महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही महाकुंभ की स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग में भी मदद मिलेगी।

Also Read