शूटआउट एट प्रयागराज :  उमेश पाल की पत्नी जया ने जताया जान का खतरा, कल है पहली बरसी

UPT | जया पाल

Feb 23, 2024 15:44

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के 24 फरवरी को एक साल पूरे हो जाएंगे। हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर उमेश पाल के घर पर...

Short Highlights
  • 24 फरवरी को हत्याकांड के एक साल होंगे पूरे
  • उमेश पाल के घर पर दी जाएगी श्रद्धांजलि
Prayagraj News : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के 24 फरवरी को एक साल पूरे हो जाएंगे। हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर उमेश पाल के घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। जिसमें उमेश पाल के साथ शहीद हुए सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसे लेकर उमेश पाल के घर पर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। उमेश पाल की श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अब भी फरार है बमबाज गुड्डू मुस्लिम
इस बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक और अशरफ की भी हत्या हो चुकी है। लेकिन, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इस सनसनीखेज शूटआउट के मुख्य शूटर के पकड़े नहीं जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान और अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से उन्हें जान का खतरा है। हालांकि, उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिया है और आगे भी देंगे। 

क्या है पूरा मामला
पिछले साल 24 फरवरी-2023 की शाम करीब 05 बजे सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का आरोप उस समय अहदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक और बरैली जेल में बंद उसके भाई अशरफ पर लगा था। हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया तो पता चला कि माफिया अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद इस हत्याकांड में शामिल है। इसके अलावा अतीक के शूटर गुलाम, साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम भी फायरिंग करते हुए नजर आए थे। हालांकि, हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ (STF) ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके अलावा हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार के ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। लेकिन, हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान अभी भी फरार चल रहे हैं। इस हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन हैं। शाइस्ता की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इसके साथ ही शूटर्स के मदद के आरोप में माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब भी आरोपी हैं। ये दोनों अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Also Read