Mahakumbh 2025 : वीवीआईपी सिक्योरिटी के लिए खरीदे जाएंगे सर्विलांस उपकरण, गृह विभाग ने दी मंजूरी

UPT | Mahakumbh 2025

Jun 15, 2024 07:50

गृह विभाग ने शुक्रवार को महाकुंभ के लिए तीन ड्रोन, 50 बॉडीवार्न कैमरा, 34 डैशकैम और 4 नाइट विजन खरीदने की मंजूरी दी है।

Prayagraj News : प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ में वीवीआईपी सुरक्षा के लिए तीन ड्रोन सहित तमाम सर्विलांस उपकरण खरीदे जाएंगे। गृह विभाग ने शुक्रवार को महाकुंभ के लिए तीन ड्रोन, 50 बॉडीवार्न कैमरा, 34 डैशकैम और 4 नाइट विजन खरीदने की मंजूरी दी है। इसके लिए 1.02 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन उपकरणों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य महानुभावों की सुरक्षा के कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा।

कब होगा प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 2025 में 13 जनवरी से शुरु होगा। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में किया जाता है। इससे पहले यह आयोजन वर्ष 2013 में हुआ था। ज्‍योतिषीय मान्‍यताओं के अनुसार, वृष राशि में बृहस्पति होने पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। साल 2025 में बृहस्‍पति वृष राशि में होगा। सूर्य और चन्द्रमा के मकर राशि में प्रवेश करने पर महाकुंभ मेले का आयोजन होता है। साल 2025 में यह संयोग बनेगा और तब 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक यह मेला लगेगा।

महाकुंभ के प्रमुख स्‍नान की तिथियां
2025 में महाकुंभ का पहला शाही स्‍नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होगा। दूसरा शाही स्‍नान 29 जनवरी मौनी अमावस्‍या के दिन होगा। तीसरा शाही स्‍नान 3 फरवरी बसंत पंचमी को होगा। इन 3 शाही स्‍नान के अलावा महाकुंभ कुछ और भी स्‍नान की तिथियां प्रमुख मानी जाती हैं। जिसमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्‍नान, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्‍नान और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्‍नान सबसे महत्‍वपूर्ण है।

Also Read