संगम क्षेत्र में हादसा: अस्थियां विसर्जित करने आए युवक का पैर गड्ढे में पड़ा, जल पुलिस ने बाढ़ के पानी में फंसे श्रद्धालु को बचाया

UPT | युवक को पानी से निकालकर नाव से किनारे ले जाते नाविक और परिजन।

Sep 14, 2024 17:20

प्रयागराज के संगम क्षेत्र में बाढ़ के पानी में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते स्नान और अस्थि विसर्जन को आने वाले लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

Short Highlights
  • रीवा का रहने वाला युवक अपनी नानी की अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज आया था 
  • विसर्जन कर लौटते समय उसका पैर एक टूटी पुलिया व गड्ढे में फंस गया, उसको काफी मशक्त के बाद निकाला गया 
Prayagraj News : प्रयागराज के संगम क्षेत्र में गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी के कारण संगम क्षेत्र में स्थिति विकट हो गई है, और कल एक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। रीवा से अस्थि विसर्जन के लिए आए एक युवक का पैर संगम क्षेत्र में पानी के अंदर बने गड्ढे में फंस गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

हादसे की पूरी जानकारी
रीवा के डभौरा हरदौली के रहने वाले हिमांशु सेन, जो कि प्रतियोगी छात्र हैं, अपनी नानी के अस्थि विसर्जन के लिए शुक्रवार को अपने मामा राजीव और भाई प्रियांशु समेत 7 अन्य परिजनों के साथ संगम आए थे। उन्होंने अपनी कार को हनुमान मंदिर के पास खड़ा किया और बाढ़ के पानी में होते हुए संगम तक पहुंचे। अस्थि विसर्जन के बाद हिमांशु कुछ सामान लेने के लिए पैदल वापस कार की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनका एक पैर पानी के अंदर पुलिया के पास फंस गया।

पानी में फंसा युवक, प्रशासन की नाकामी
हिमांशु का पैर पानी के नीचे इतनी बुरी तरह से फंस गया कि वह खुद उसे निकालने में असमर्थ थे। कमर तक पानी में डूबे होने के कारण वह नीचे झुककर पैर को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। आखिरकार जेसीबी मशीन मंगवाकर पुलिया का एक हिस्सा तोड़ा गया, तब जाकर हिमांशु का पैर बाहर निकाला जा सका। 

अस्पताल में भर्ती, 10 टांके लगे
हिमांशु के पैर में इस हादसे के बाद गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी चोट का इलाज किया और उनके पैर में 10 टांके लगे हैं। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन यह हादसा उनके लिए बेहद दर्दनाक रहा। 

अन्य श्रद्धालुओं ने हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया 
इस हादसे का वीडियो वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन की कड़ी आलोचना हो रही है। संगम क्षेत्र में बाढ़ के पानी के बीच जगह-जगह पुलिया और जेटी बनाई गई हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं।

महाकुंभ की तैयारियों पर भी उठे गंभीर सवाल 
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में हो रहे इस तरह के हादसे महाकुंभ की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। प्रशासन को तुरंत इस दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो और श्रद्धालु सुरक्षित रह सकें। 

Also Read