मीरापुर में सियासी सरगर्मी तेज : जनता के दरबार में पहुंचेंगे दिग्गज, जयंत चौधरी और सीएम योगी इस दिन करेंगे रैली

UPT | जयंत चौधरी और सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 04, 2024 14:14

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हर दल के प्रत्याशी इस चुनावी लड़ाई में पूरी ताकत झोंक रहे हैं...

Short Highlights
  • 13 नवंबर को होगा महासंग्राम
  •  BJP-RLD ने कसी कमर
  • दोनों दल झोंक रहे पूरी ताकत
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। 13 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले, विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच खींचतान बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हर दल के प्रत्याशी इस चुनावी लड़ाई में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।यं

जयंत चौधरी और सीएम योगी का दौरा
इसी क्रम में भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी के लिए रालोद के नेता और केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी 6 नवंबर को तीन गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 9 नवंबर को मोरना या मीरापुर में जनसभा करेंगे।



घर-घर जाकर मांग रहे वोट
निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी इस उपचुनाव में अपने प्रचार को बढ़ावा दिया है। नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ, वे घर-घर जाकर वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। दीपावली के त्योहार के बाद, मतदान की तारीख के नजदीक आते ही भाजपा और रालोद के नेताओं ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है।

तीन गांवों में जनसभा करेंगे जयंत
बता दें कि 6 नवंबर को जयंत चौधरी की जनसभा के अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को मीरापुर का दौरा करेंगे। दोनों दलों के नेता इस उपचुनाव को लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। रालोद ने मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने चुनाव प्रचार को और प्रभावी बनाने के लिए कई रणनीतियां तैयार की हैं। रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि जयंत चौधरी तीन गांवों में जनसभा करेंगे, जिससे मिथलेश पाल के लिए समर्थन जुटाया जा सके।

भूपेंद्र चौधरी पहुंचे मुजफ्फरनगर
भाजपा और रालोद के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं। चार नवंबर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर में एक बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें बूथ स्तर पर जीत के लिए सुझाव देंगे। 6 नवंबर को जयंत चौधरी जाट बाहुल्य गांवों में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक जनसभा 9 नवंबर को प्रस्तावित है। इसके अलावा, 11 नवंबर को जयंत चौधरी विभिन्न गांवों में रोड शो करेंगे, जबकि धर्मवीर प्रजापति गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे।

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने मोरना में जनसभा की पुष्टि की है। सुबह करीब 10 बजे सीएम वहां पहुंचेंगे। रालोद के जिला अध्यक्ष ने भी 6 नवंबर को जनसभाओं में शामिल होने की जानकारी दी है।

13 नवंबर को होगा चुनाव
मीरापुर उपचुनाव में अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा-रालोद गठबंधन के मिथलेश पाल, सपा की सुम्बुल राणा, बसपा के शाहनजर, आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम के मोहम्मद अरशद शामिल हैं। मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। लगभग 3.23 लाख मतदाता 328 बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अखिलेश यादव के दौरे की संभावना
सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल भी 4 नवंबर को मोरना में सम्मेलन करने वाले हैं। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी 9 या 10 नवंबर को मीरापुर में सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने की संभावना है। सपा जिलाध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि सम्मेलन की तारीखें जल्द ही तय की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास या अतिभक्ति? : बांके बिहारी मंदिर में भ्रम का शिकार हुए श्रद्धालु, चरणामृत समझकर पीने लगे AC का पानी

Also Read