Varanasi News : पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर को किया गिरफ्तार, गाड़ियों का पार्ट्स बदलकर देते थे नया रूप...

UPT | अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार

Jun 09, 2024 01:54

वाराणसी कमिश्नरेट की रोहनिया पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से चोरी के दो थार सहित चार फोर व्हीलर गाड़ी...

Short Highlights
  • चेचिस नंबर और इंजन नंबर को बदलकर दूसरा नंबर मार्क कर देते थे 
  • वाराणसी से दो महीना पहले चोरी कर पश्चिम बंगाल ले कर आएं थे थार गाड़ी
Varanasi News (Surendra Kumar Gupta) : पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा शनिवार को अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । वाराणसी कमिश्नरेट की रोहनिया पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से चोरी के दो थार सहित चार फोर व्हीलर गाड़ी बरामद किया गया है। जिसका खुलासा डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने किया।

दो थार सहित चार फोर व्हीलर वाहन बरामद
वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित सभागार में डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने मीडिया से खुलासा करते हुए बताया की तीन अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की दो थार सहित चार फोर व्हीलर वाहन, 6 ईसीएम, 6 इग्निशन सेट मय चाभी, 8 लाक बीसीएम, 20वाई फाई राउटर, कटर, फास्टटैग, स्टील प्लेट व चेचिस नम्बर बनाने का फार्मा बरामद किया गया। 

गाड़ी चुराने के बाद इंजन नंबर भी बदल देते अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त में अनिल कुमार यादव, राकेश कुमार यादव प्रतापगढ़ निवासी है, जबकि कमाल आसिफ निवासी आसनसोल जनपद पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल निवासी है। अभियुक्त कमाल आसिफ ने पूछताछ में बताया कि मेरे दो दोस्त अनिल कुमार यादव व राकेश कुमार यादव महिंद्रा की थार गाड़ी वाराणसी से दो महीना पहले चोरी कर पश्चिम बंगाल ले कर आएं थे। जिसका हम लोगों ने गाड़ी का चेचिस नंबर और इंजन नंबर को बदलकर दूसरा नंबर मार्क कर दिया था, इंजन नंबर भी बदल दिया। जिससे कोई भी गाड़ी के असली नंबर को जान ना सके और गाड़ी के चारों पहिए स्टेफनी एवं स्टेयरिंग को भी बदल दिया था। जिससे पूरी तरह गाड़ी बदल गई थी। इसके बाद हम लोग गाड़ियों को भेज देते थे। 

Also Read