बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू : पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

UPT | बीएचयू

Nov 22, 2024 11:47

डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं।

Short Highlights
  • बीएचयू ने पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • छात्र 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • 56 स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है
Varanasi News : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने 2024-25 के लिए पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने 56 स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है, जिसमें छात्र 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत छात्रों को नियमानुसार 300 से 600 रुपये की फीस देनी होगी। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एक विषय के लिए 600 रुपये और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि अभ्यर्थी दूसरे कोर्स में भी आवेदन करना चाहते हैं, तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी में 400 रुपये और बाकी कैटेगरी में 200 रुपये का शुल्क देना होगा।

बुलेटिन और एडमिशन पोर्टल
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। हर साल 60 या इससे ज्यादा डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होते थे, लेकिन इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। बीएचयू पीजी डिप्लोमा कोर्स को लेकर छात्रों को लंबे समय से इंतजार था। जिन छात्र या छात्राओं का रेगुलर कोर्स में एडमिशन नहीं हो पाया था, वे कैंपस में फिर से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की क्लास कर सकते हैं। इसमें छह महीने से लेकर एक साल और दो-दो साल के डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।

दीक्षांत समारोह की तैयारी
बीएचयू में 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। परीक्षा विभाग की ओर से पदक और उपाधि पाने वालों की सूची तैयार की जा रही है। समारोह का साक्षी बनने को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह दिख रहा है। दीक्षांत समारोह के लिए बने पोर्टल पर तीन हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। स्वतंत्रता भवन में होने वाले आयोजन में मुख्य समारोह मनाया जाएगा जबकि भवन के बाहर हॉल में लाइव प्रसारण की तैयारी की जा रही है, ताकि छात्र-छात्राएं हॉल से भी इसे देख सकें।

ये भी पढ़ें : सहारनपुर में एसएसपी बंगले पर मची खलबली : सिपाही ने खुद को मारी गोली, मेरठ का रहने वाला था मृतक

मेधावियों की सूची और पुरस्कार
परीक्षा विभाग की बैठक में 500 विद्यार्थियों को पदक और 16 हजार को उपाधियां देने का फैसला लिया गया है। जो छात्र समारोह में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा विभाग की ओर से पोर्टल पर एक नामांकन फार्म भरवाने की व्यवस्था नवंबर से शुरू की गई है। देश में विभिन्न जगहों पर रहने वाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। आयोजन में 22 दिन बाकी हैं, लेकिन तीन हजार छात्रों ने पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, जिससे यह लग रहा है कि इस बार छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति देखने को मिलेगी।

अधिकारियों का बयान
परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्रा ने कहा कि परीक्षा विभाग की ओर से पदक और उपाधि पाने वालों की सूची बनाने का काम चल रहा है। फाइनल सूची दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी है। अब तक तीन हजार छात्रों ने ऑनलाइन नामांकन कर लिया है। पदक पाने वालों को समय से सूचना भेज दी जाएगी।

Also Read