जिला अस्पताल के बाहर शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म : डॉक्टरों और स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, लापरवाही हुई उजागर

UPT | स्ट्रेचर पर लेटी महिला।

Nov 22, 2024 17:06

जौनपुर जिले में जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला ने अस्पताल प्रशासन की मदद न मिलने के कारण शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली उजागर हुई।

Jaunpur News : प्रदेश की योगी सरकार ने एक ओर जहां गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का पिटारा खुला रखा है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व डॉक्टर उसमें पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। आए दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाता है और संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिया जाता है। बावजूद इसके कोई असर नहीं पड़ रहा है। 



प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला 
ताजा मामला जनपद की अमर शहीद उमानाथ सिंह महिला जिला चिकित्सालय का है जहां रात में जिला अस्पताल के बाहर बने शौचालय में तैनात सफाई कर्मचारी अपनी पत्नी को लेकर प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल गया तो उसे डॉक्टरों ने यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया कि पहले ब्लड लेकर आओ। महिला मरीज प्रसव पीड़ा से तड़पती रही और उसका पति लेकर उसे शौचालय आ गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने शौचालय में बच्चों को जन्म दे दिया। पीड़ित की ओर से डॉक्टर के संज्ञान में मामला देने के बाद भी बच्चों की नाल नहीं काटी गई मामला जब मीडिया की सुर्खियों में बना तो में उसे शौचालय से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है लेकिन अधिकारी ड्यूटी तैनात डॉक्टर व नर्स की लापरवाही पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं। 

ब्लड लाने की बात कहकर अस्पताल से बाहर करने का आरोप 
महिला के पति ने बताया कि अपनी पत्नी गुड़िया को लेकर डॉक्टर के पास गया था जहां डॉक्टर आर के गुप्ता ने उसे ब्लड लाने को कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया महिला लगभग 4 घंटे तक शौचालय में प्रसव के बाद पड़ी  रही लेकिन कोई चिकित्सक कोई नर्स उसकी सुध लेने नहीं पहुंचा । पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी मीडिया मैं चलने के बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा 
मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके चार बच्चे पहले से हैं वह बार-बार बिना बताए अस्पताल से निकलकर चली गई थी। महिला पहले से यहां भर्ती थी जानकारी होने पर महिला को लाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।  

ये भी पढ़े : मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अफजाल अंसारी का बयान : हिंदू जागरण यात्रा पर बोले- बाबा बागेश्वर के बारे में शंकराचार्य से लें जानकारी

Also Read