डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : 45 लाख रुपये के चांदी के आभूषण बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में

UPT | पकड़े गए जेवरात और संदिग्ध युवकों के साथ जीआरपी की टीम

Nov 22, 2024 13:25

डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में जीआरपी टीम ने गुरुवार को नियमित जांच के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और 48.856 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किए। बरामद चांदी की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को जीआरपी (Government Railway Police) टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। प्लेटफार्म नंबर 1/2 स्थित फुटओवर ब्रिज से चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से 48.856 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। इन आभूषणों के पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने सभी आभूषणों को आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया।

संदिग्धों से पूछताछ के दौरान चांदी बरामद
 जानकारी के अनुसार, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान गुरुवार की दोपहर जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 के फुटओवर ब्रिज पर एक बैग में भारी मात्रा में चांदी के आभूषणों के साथ चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 48.856 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए।


कागजात न होने के कारण आयकर विभाग को सौंपा गया माल
पूछताछ के दौरान जब इन संदिग्धों से आभूषणों के वैध कागजात मांगे गए, तो किसी भी व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आभूषणों को आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया।

45 लाख रुपये की चांदी बरामद
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद चांदी की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। उक्त बरामदगी में एसआई जितेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल ऋषिकांत सिंह सेंगर, शक्ति सिंह, कांस्टेबल हरिश्चंद्र दुबे व राहुल यादव शामिल रहे।

Also Read