Ghazipur News : गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में डीएम ने ली परेड की सलामी

Uttar Pradesh Times | Ghazipur News

Jan 28, 2024 13:26

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित परेड ग्राउंड में भव्य पुलिस रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा ली गई तथा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।

Short Highlights
  • थाना सादात को मिला गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ थाने का पुरस्कार
Ghazipur News : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित परेड ग्राउंड में भव्य पुलिस रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा ली गई तथा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। गौरव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रूप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया गया।

परेड में इन्होंने दिखाया जलवा
पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र पुलिस तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेंसिक टीम, स्वाट टीम, वायर लेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल व पुलिस क्रेन शामिल रहीं। मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किए जाने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं थाना सादात को गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ थाने का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इनको दिया गया प्रशस्ति पत्र
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुल 59 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय स्थान व गणेशा डांस अकादमी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Also Read