Mar 05, 2024 21:26
https://uttarpradeshtimes.com/varanasi/ghazipur/gayatri-family-took-out-a-grand-kalash-yatra-rajya-sabha-mp-dr-sangeeta-balwant-lifted-the-first-kalash-8465.html
कलश पूजन के बाद सैकड़ों महिलाओं ने पीतांबरी पहने अपने सिर पर कलश को रखकर रेवतीपुर गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरीं। इस दौरान गगन भेदी नारे 'हम बदलेंगे-युग बदलेगा', 'हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा', 'नारियां देश की जाग जाए अगर युग स्वयं ही बदलता चला जाएगा'।
Ghazipur News : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन मंगलवार को गायत्री परिजनों ने भव्य एवं विराट कलश यात्रा निकाली। सुबह 9 बजे से क्षेत्र की महिलाएं एवं श्रद्धालु यज्ञ पंडाल में पहुंचने लगे। शांतिकुंज की विशेष टोली के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन किया गया। कलश यात्रा का प्रारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने सर्वप्रथम अपने सिर पर कलश रखकर किया।
कलश पूजन के बाद सैकड़ों महिलाओं ने पीतांबरी पहने अपने सिर पर कलश को रखकर रेवतीपुर गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरीं। इस दौरान गगन भेदी नारे 'हम बदलेंगे-युग बदलेगा', 'हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा', 'नारियां देश की जाग जाए अगर युग स्वयं ही बदलता चला जाएगा'। व्यसन मुक्ति पर नारे लगाते हुए 'बीड़ी पीकर खास रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', 'पीटती पत्नी बिकते जेवर, बदल शराबी अपने तेवर' 'नशा नाश का जड़ है भाई' जैसे नारों से लोगों को जागरूक करती रहीं। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर बहोरिक राय पट्टी होते हुए भगवती गेट से बड़ी मस्जिद के रास्ते काशी राय पट्टी, सुंदरी टोला से भगवती रोड बस स्टैंड पर पहुंचा, वहां से पुनः पेट्रोल पंप होते हुए यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा पहुंचा। जहां गायत्री परिवार के आयोजक एवं शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कलश सुख समृद्धि का प्रतीक है। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं, सुख समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती है। वह परमात्मा के विशेष कृपा पात्र हो जाते हैं। कलश को सभी देव शक्तियों, तीर्थों का संयुक्त मानकर उसे स्थापित व पुजित किया जाता है। बुधवार की सुबह 7:30 बजे से ध्यान योग जप एवं व्यायाम का कार्यक्रम है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक देव पूजन गायत्री महायज्ञ होगा।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, पूर्व प्रधान विजय शंकर पाल, शांतिकुंज प्रतिनिधि बैजनाथ, लौहर यादव, क्षितिज श्रीवास्तव, रोली सिंह, अजीत सिंह, ममता सिंह, रामकिशोर राय, मयंक राय, ज्ञानेंद्र राय, अनिल राय, हरेराम पाल, जयशंकर राय, वीरेंद्र नाथ पांडे, कृष्णा पांडे, मिथलेश देवी, संध्या राय ,सरस्वती राय ,मंजू राय, सुमित्रा राय, निर्मला राय ,पम्मी राय, श्रेया राय आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।