Ghazipur News : स्वास्थ्य विभाग को मिले 12 सहायक शोध अधिकारी, जानें क्या होगा फायदा...

UPT | स्वास्थ्य विभाग को मिले 12 सहायक शोध अधिकारी।

Aug 13, 2024 17:36

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित शोध अधिकारी का नियुक्ति पत्र मिशन रोजगार के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के सानिध्य में 12 सहायक...

Ghazipur News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित शोध अधिकारी का नियुक्ति पत्र मिशन रोजगार के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के सानिध्य में 12 सहायक शोध अधिकारियों को सौंपा गया। नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारियों ने सभी को नियुक्ति के लिए बधाई दी। 

पूरे प्रदेश में बांटे गए नियुक्ति पत्र
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 1036 शोध अधिकारियों को सभी जनपद मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। आज मंगलवार को गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में 12 चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पद पिछले कई सालों से खाली पड़ा हुआ था। जिसके कारण विभाग का डाटा एंट्री संविदा कर्मचारी या फिर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे पूरा किया जाता था। उसमें कुछ ना कुछ कमियां रह जाया करती थीं। लेकिन, अब इनकी नियुक्ति हो जाने से डाटा एंट्री में सुधार आएगी।

ब्लॉकों में होगी तैनाती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल ने बताया कि आज नियुक्ति पत्र प्राप्त किए हुए सभी सहायक शोध अधिकारी जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर नियुक्त किए जाएंगे। उनकी नियुक्ति उनके ही ब्लॉकों में होगी, ताकि उन्हें कार्य करने में सहूलियत मिल सके। उन्होंने बताया कि इन लोगों की नियुक्ति नहीं होने से जो डाटा विभाग को या शासन को भेजे जाते थे, उसमें गड़बड़ी हो जाया करती थी, जिन्हें बार-बार सुधारना पड़ता था। लेकिन, अब उम्मीद है कि इस तरह की गलती नहीं होगी।

ये अफसर भी शामिल रहे
बताते चलें कि सहायक शोध अधिकारी के रिक्त पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अंतिम चयन परिणाम 10 जून को घोषित किया गया था। इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. रामकुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read