जौनपुर में एंटी करप्शन टीम का एक्शन : नेवढ़िया में घूस लेते लेखपाल सहित दो गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ा

UPT | आरोपी लेखपाल और सहयोगी

Feb 24, 2024 21:41

नेवढ़िया थाना परिसर के सामने कुछ ही दूरी पर वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को एक लेखपाल और उसके सहयोगी को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

Jaunpur News (Brijesh Mishra) : नेवढ़िया थाना परिसर के सामने कुछ ही दूरी पर वाराणसी एण्टी करप्शन टीम ने शनिवार को एक लेखपाल और उसके सहयोगी को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। बताया गया है कि आरोपियों ने एक किसान से तहसील दिवस में दिए गए एक प्रार्थना पत्र की कार्रवाई में नाप करके आख्या देने की एवज मे दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। 

नाप करके आख्या देने की एवज में मांगे थे दस हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, तिवरान थाना नेवढ़िया निवासी धमेंद्र तिवारी द्वारा घूस लेने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी। आरोप था कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पिता से तहसील दिवस में दिए गए एक प्रार्थना पत्र की कार्रवाई में नाप करके आख्या देने की एवज मे दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर एंटी करप्शन निरीक्षक मैनेजर सिंह के साथ नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह, योगेन्द्र कुमार, सहित अन्य लोगों ने शनिवार को दोपहर नेवढ़िया थाने के पास से तहसील मड़ियाहू के लेखपाल  स्वदेश पाण्डेय और उसके सहयोगी उसराव थाना नेवढ़िया निवासी जितेंद्र बहादुर को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Also Read