Jaunpur News : सीएमओ ने शहरी क्षेत्र में संचारी एवं दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

UPT | निरीक्षण करती सीएमओ

Jul 18, 2024 20:00

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह नें गुरूवार को शहरी क्षेत्र के मंडी अहमद खान मोहल्ले में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने....

Jaunpur News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह नें गुरूवार को शहरी क्षेत्र के मंडी अहमद खान मोहल्ले में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सत्र पर उपलब्ध वैक्सीन, ड्यू लिस्ट तथा लॉजिस्टिक्स इत्यादि का निरीक्षण किया। एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट को अपडेट किया गया था। ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को टीका लगाया जा रहा था एवं विटामिन ए की खुराक दिया जा रही थी। निरीक्षण के समय कुल पांच बच्चों को टीका लगाया गया था तथा विटामिन ए की खुराक दिया गया था।

संचारी एवं दस्तक अभियान का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मोहल्ले में भ्रमण कर जनपद में चलाए जा रहे संचारी एवं दस्तक अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। मोहल्ले में साफ-सफाई अच्छी थी एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया था। नगर पालिका कर्मी द्वारा एक स्थान पर कूड़ा डंपिंग को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि कूड़ा की डंपिंग शहर के बाहर करें तथा तत्काल डंप किए गए कूड़े को हटवाया जाय। आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार एवं डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग एवं कालाजार रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था। आशा द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जांच की जा रहा थी और लोगों को मच्छर प्रजनन स्थलों जैसे कूलर, टिन के पात्र, गमले, टायर, टूटे-फूटे बर्तनों इत्यादि में जमा हुए पानी को सप्ताह में एक दिन बदलने के लिए  जागरूक किया जा रहा था। परिवार के सभी लोगों की आभा आईडी आशा द्वारा बनाई जा रही थी। स्टॉप डायरिया कैंपेन के अंतर्गत दस्त के लक्षण वाले 5 साल से छोटे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा था।

सीएमओं ने लोगों से की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुरूप ओआरएस पैकेट एवं जिंक की टेबलेट लोगों को अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि डायरिया के प्रसार को रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि वह संचारी एवं दस्तक अभियान में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करें। इस अवसर पर अर्बन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार यादव, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, एनएचएम कोऑर्डिनेटर  प्रवीण पाठक एवं यूनिसेफ से डीएमसी गुरदीप कौर उपस्थित रहे।

Also Read