मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल : सवर्ण समाज ने व्यक्त की नाराजगी, बवाल मचा तो बीपी सरोज ने दी सफाई

UPT | मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल

May 23, 2024 17:46

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीपी सरोज जो बयान दे रहे हैं, उससे सवर्ण समाज में काफी रोष है

Short Highlights
  • भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल
  • सवर्ण समाज ने व्यक्त की नाराजगी
  • मछलीशहर से भाजपा प्रत्याशी हैं बीपी सरोज
Jaupur News : जौनपुर जिले के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीपी सरोज जो बयान दे रहे हैं, उससे सवर्ण समाज में काफी रोष है। इसके पहले भी सवर्ण समाज अलग-अलग वजहों से भाजपा के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर चुका है। हालांकि बीपी सरोज ने अपने वीडियो को लेकर सफाई भी दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बीपी सरोज मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी को कहते सुना जा सकता है कि 'मेरा नाम तो जनपद में बदनाम हो चुका है। कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा है, तो मछलीशहर में एससी-एसटी एक्ट बाबा हैं बीपी सरोज। कई बार जिले की बैठक में सांसदों और विधायकों ने इस बात का जिक्र किया है कि सांसद जी आप बहुत ज्यादा एससी-एसटी एक्ट लगवाते हैं।'

सांसद ने दी वीडियो पर सफाई
इस वायरल वीडियो पर बवाल मचा तो सांसद महोदय ने इस पर सफाई दी। उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा- 'वीडियो में बात पूरी दिखाई नहीं गई है। मुझे भी देखकर दुख हुआ। वीडियो को सही ढंग से दिखाना चाहिए। जो भी दिखाया जा रहा है, वह तकनीकि रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है।' आपको बता दें कि दलितों के साथ अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

Also Read