Varanasi News : छठ पूजा को लेकर डीएम ने घाटों का किया निरीक्षण, 24 घंटे में साफ सफाई करने का दिया निर्देश

UPT | जिलाधिकारी एस राजलिंगम घाटों का निरीक्षण करते हुए

Nov 04, 2024 23:07

लोक आस्था का महापर्व डाला छठ को लेकर घाटों के किनारे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी एस. राज लिंगम...

Varanasi News : लोक आस्था का महापर्व डाला छठ को लेकर घाटों के किनारे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी एस. राज लिंगम पहुंचे। इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर साफ - सफाई नहीं होने पर शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के पत्र लिखने की बात भी कही। उन्होंने मौजूदा काम कर रहे ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी। इसके एक दिन पहले वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी भी अस्सी घाट से राजघाट तक निरीक्षण कर शाम तक स्ट्रीट लाइट एवं सफाई व्यवस्था करने  का निर्देश दिया था। 



जिलाधिकारी एस राज लिंगम द्वारा अस्सी घाट पर छठ पूजा को लेकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।  सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया उन्होंने कहा कि 48 घंटे बचे हैं लेकिन अभी भी घाट पर पूरी तरह से मिट्टी नहीं साफ हुआ है। उन्होंने निगम के अधिकारियों से पूछा कि आखिर कब तक घाट को पूरी तरह से समतल किया जाएगा। जिस पर निगम के अधिकारी ने जवाब दिया कि 70 मजदूर लगाए गए हैं जो इस घाट को साफ कर रहे हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कितने बड़े घाट को सिर्फ 70 मजदूर कैसे साफ कर सकते हैं। उन्होंने ठेकेदार को भी चेतावनी दी और उसे ब्लैकलिस्टेड कर कार्रवाई करने की बात कही। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

अतिक्रमण हटाने का  निर्देश
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर गंगा घाट के किनारे मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए साथ ही बोर्ड लगाया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घाट पर अस्थाई चेंजिंग रूम और शौचालय के भी व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। उन्होंने घाट पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें :  Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना

श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो
जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने कहा कि वाराणसी में तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ घाट पर सफाई चल रहा है लेकिन सिल्ट को हटाकर इसको एक लेवल में लाने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि निगम को समय दिया गया है कि जल्द से जल्द घाट पर पब्लिक यूटिलिटी वाली चीज दुरुस्त कर ली जाए । जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।

Also Read